उज्जैन जिले में 2023 में 348 ने गंवाई जान

वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना जानलेवा हुआ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट में खुलासा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करना चाहिए, इसकी शिक्षा तो सभी देते हैं, बावजूद इसके अधिकांश लोग पालन नहीं करते। इस साल जिले में हुई 2029 सडक़ दुर्घटनाओं में 348 ऐसे लोगों ने जान गंवा दी, जो मोबाइल पर बात कर रहे थे।
सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिवर्ष होने वाली लगभग 5 लाख सडक़ दुर्घटनाओं में लगभग 1997 सडक़ दुर्घटनाएं चालकों द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल किए जाने के कारण हुई हैं जिनमें लगभग 1040 लोगों की जान गई। उज्जैन शहर में भी सडक़ों पर वाहन चलाते समय वाहन चालक मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए दिखाई देते हैं। उज्जैन जिले में वर्ष 2023 में होने वाली 2029 सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाली 348 मृत्यु में मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले वाहन चालक भी शामिल हैं।
अभियान चलाकर चालान बनाए
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में यातायात डीएसपी विक्रमसिंह कनपुरिया एवं दिलीपसिंह परिहार द्वारा यातायात अमले के साथ हरिफाटक चौराहे पर दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों को रोककर समझाइश दी गई। पांच दोपहिया वाहन चालकों के चालान भी बनाए गए। यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें, क्योंकि मोबाइल पर बात करते समय आपका ध्यान सडक़ से लगभग 80 प्रतिशत भटक जाता है।








