Tuesday, October 3, 2023
Homeउज्जैन समाचार4 कॉलेजों का कायाकल्प और 100 बिस्तरों का छात्रावास निर्माण के लिये...

4 कॉलेजों का कायाकल्प और 100 बिस्तरों का छात्रावास निर्माण के लिये 90 करोड़ रु. व्यय होंगे

4 कॉलेजों का कायाकल्प और 100 बिस्तरों का छात्रावास निर्माण के लिये 90 करोड़ रु. व्यय होंगे

उज्जैन 09 जून। मध्य प्रदेश सरकार के पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत उज्जैन शहर के माधव साइंस कॉलेज, कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कालिदास कन्या महाविद्यालय, शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय का कायाकल्प किया जायेगा। सौ बिस्तर के कन्या छात्रावास का निर्माण भी किया जायेगा। कायाकल्प और छात्रावास निर्माण के लिये 90 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।

मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास विभाग के उपायुक्त श्री यशवंत कुमार दोहरे (मो.नं.-9131144544) ने जानकारी देते हुए बताया कि माधव साइंस महाविद्यालय में 3500 वर्गमीटर निर्माण का कॉलेज भवन का एक्सटेंशन किया जायेगा। इसमें 16 क्लास रूम, चार प्रयोगशाला एवं कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण किया जायेगा।

इसी कॉलेज में 100 बिस्तर के कन्या छात्रावास का निर्माण किया जायेगा। इसके निर्माण में 12 करोड़ रुपये व्यय होगा। कॉलेज के क्लास रूम को स्मार्ट क्लास रूम में परिवर्तित किया जायेगा, जिस पर तीन करोड़ रुपये व्यय होंगे। इसी तरह कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उज्जैन में पुराने भवन के स्थान पर नया 10 हजार छात्राओं के लिये आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित महाविद्यालय बनाया जायेगा और 100 शैया का कन्या छात्रावास भी बनाया जायेगा। इन कार्यों पर 35 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे।

इसी प्रकार कालिदास कन्या महाविद्यालय में एक नया पांच हजार छात्राओं के लिये आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित महाविद्यालय बनाया जायेगा। इसमें पुस्तकालय भवन, जिम, एनसीसी कार्यालय शामिल रहेगा। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वॉलीबाल, बास्केटबाल, खो खो, कबड्डी का ग्राउण्ड भी बनाया जायेगा। परिसर में एक छात्रावास का निर्माण भी किया जायेगा। इन पर होने वाला व्यय 25 करोड़ रुपये होगा। शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 12 क्लास रूम, पुलिस चौकी, बाउण्ड्री वाल, 100 बिस्तर का छात्रावास एवं परिसर का विकास कार्य किया जायेगा। इस पर 15 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे। कॉलेज परिसर में नवीन कॉलेज भवनों के निर्माण एवं चार 100 बिस्तर के छात्रावासों के निर्माण पर 90 करोड़ रुपये व्यय होंगे।

मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल जवाहर छात्रावास परिसर एवं कालिदास महाविद्यालय के 1.8 हेक्टेयर भूमि के व्यपन कर 91 करोड़ प्राप्त होंगे और इस राशि से 90 करोड़ के उक्त निर्माण कार्य होंगे।

कलेक्टर की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। उच्च शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों ने 5 जून को उज्जैन में स्थित सभी चारों कॉलेजों का निरीक्षण कर योजना को अन्तिम रूप दिया है। नवीन कॉलेज एवं छात्रावास भवनों एवं परिसर के विकास कार्यों का प्रस्ताव अन्तिम स्वीकृति के लिये शासन द्वारा गठित साधिकार समिति को भेजा जा रहा है। साधिकार समिति मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उक्त योजना के क्रियान्वयन की आवश्यक स्वीकृति प्रदान करेगी। तदुपरांत योजना की डीपीआर एवं ड्राइंग बनाई जायेगी और आवश्यक स्वीकृति उपरांत निविदा आमंत्रित कर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर