अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन: प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 में हुई पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को नियुक्त करने की मांग को लेकर अभ्यार्थी 4 जुलाई को भोपाल में प्रदर्शन करेंगे।
प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 उत्तीर्ण संघ के संयोजक मंगल सिंह सिंह ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 में हुई पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों में से नाममात्र के पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। भर्ती परीक्षा 2020 में उत्तीर्ण चयनित शिक्षकों की संख्या 1 लाख 94 हजार है।
वर्तमान में मध्यप्रदेश में शिक्षकों के 1 लाख 80 हजार पद स्वीकृत हैं, जिनमें से हजारों पद खाली हैं। प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2020 में चयनित हुए अभ्यर्थी जिनको अभी तक पद प्राप्त नहीं हुआ है वे 5 जून 2023 से लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के सामने भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं, जिनकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए उज्जैन व उज्जैन संभाग के चयनित अभ्यर्थी 4 जुलाई को भोपाल में आयोजित आंदोलन में शामिल होंगे।