लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

ढाबे पर खाना खाने के दौरान शख्स से की थी वारदात
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। ढाबे पर खाना खाने गए शख्स के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को तराना पुलिस ने आखिरकार अपनी गिरफ्त में ले लिया। काफी समय से पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। दो आरोपी अभी फरार हैं जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
दरअसल, एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन और तराना के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में लगातार गुंडे, बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि 11 अगस्त को फरियादी महेश उर्फ लक्की पिता मोहनलाल मकौडिय़ा (37) निवासी जवाहर मार्ग ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह दुबली फंटा के पास बड़ी पुलिया स्थित ढाबे पर खाना खाने के लिए गया था तभी कुछ अज्ञात आरोपियों ने उसकी गाड़ी को रोका गाली-गलौच करते हुए मेरे साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने 30हजार रुपए नकद, पर्स, मोबाइल और गाड़ी की चाबी छीन ली और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को आरोपियों के संबंध में सूचना दी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल पिता कमल किशोर घावरी (24) निवासी मेरगढ़, दीपक उर्फ छोटू पिता दुलाराम नायक (23), राहुल पिता गोविंद मोंगिया (22) और गोपाल पिता हरिनारायण मोंगिया (30) तीनों निवासी ग्राम चिरडी, थाना माकड़ौन को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट की वारदात करना स्वीकार कर लिया। दो आरोपी रोहित पिता सुरेश खरे निवासी बिरमखेड़ी और सुमित पिता महेश चौहान निवासी महालक्ष्मी नगर, इंदौर फरार है जिनकी तलाश जारी है।
आरोपी रिमांड पर
इधर, पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। टीआई रामनारायण सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।