अलग-अलग कारणों से महिला सहित 4 की मौत

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अलग-अलग कारणों के चलते एक महिला सहित 4 लोगों की मृत्यु हो गई। सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हीरालाल निवासी विनायगा बड़ौद उसकी पत्नी संतोषबाई के साथ बाइक से घर जा रहा था तभी आगर-डग रोड़ पर सामने से आ रही बाइक के चालक ने हीरालाल की बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में संतोषबाई की मृत्यु हो गई जबकि हीरालाल का अस्पताल में उपचार जारी है। इसी तरह राजकुमार पिता गट्टूनाथ 25 वर्ष निवासी सुसनेर को 10 दिन पूर्व माकड़ोन के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल किया था।

परिजनों ने उसे आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां राजकुमार की मृत्यु हो गई। सोनू पति जगदीश 37 वर्ष निवासी तालोद ने 10 सितम्बर को एसिड पी लिया था उसकी प्रायवेट अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई वहीं राहुल पिता रामलाल 30 वर्ष निवासी गुणावद को मृत अवस्था में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने उसके शव को पीएम के लिये पहुंचाया।








