4 बदमाश, 4 दुकान, 4 मिनट में तहस-नहस

उज्जैन। गुरुवार रात 4 बदमाशों ने इंदिरा नगर चौराहे पर चाकू लहराकर दुकानों में तोडफ़ोड़ की। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।संजय नगर आगर रोड पर रहने वाले अभिषेक पिता राजाराम कुशवाह की इंदिरा नगर चौराहा पर दुकान है। उसने बताया रात करीब 8.30 बजे गायत्री नगर में रहने वाला दीपक तीन दोस्तों के साथ दो बाइक से आया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

दो ने मुंह पर मास्क लगाए थे। दीपक व उसके दोस्त ने चाकू खोलकर हवा में लगराए। व्यापारियों को गालियां देते हुए सबसे पहले कैलाश शर्मा के पानी पतासी के ठेले पर लात मारी जिससे ठेला पलट गया। उसका शोकेस और गल्ला जमीन पर गिरा। इसके पास इमरान की सोढ़ा वैन में पत्थर मारकर कांच फोड़े। दीपक के दोस्तों ने जीवन मालवीय के मोमोस की दुकान में तोडफ़ोड़ की। अभिषेक के सांची पार्लर का सामान उठाकर फेंका। पूरा घटनाक्रम मात्र 4 मिनट चला। इसके बाद बदमाश अपनी बाइक से चले गए।

व्यापार करें और रुपए बदमाशों को दें

advertisement

दुकान संचालक चिमनगंज थाने पहुंचे। पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस दौरान थाने के अधिकारी हरि-हर मिलन की ड्यूटी में गए थे। पुलिस ने अभिषेक की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। व्यापारियों ने पुलिस से कहा कि बदमाशों का आतंक ऐसा है कि हम व्यापार करें और रुपए बदमाशों को दें। रुपए नहीं देने पर वह जान से मारने की धमकी देते हैं, दुकान में तोडफ़ोड़ करते हैं। पुलिस अब भी चारों बदमाशों की तलाश कर रही है।

advertisement

Related Articles

close