4 वर्ष का बालक चैम्बर में गिरा, मौत

बच्चों के साथ खेल रहा था, सीसीटीवी से पता चला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। बुआ के ससुर की पगड़ी के कार्यक्रम में शामिल होने माता पिता के साथ गया बालक बच्चों के साथ खेलते लापता हो गया। परिजन ने उसकी तलाश की। नहीं मिलने पर गार्डन के कैमरे चैक किए जिसमें वह चैम्बर में गिरते दिखा। परिजन उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

धतुरिया बडऩगर निवासी अरुण सिंह की बहन की ससुर की पगड़ी का कार्यक्रम इंगोरिया के शुभरत्न गार्डन में था। अरुण सिंह अपनी पत्नी व 4 वर्षीय पुत्र शिवम के साथ कार्यक्रम में शामिल होने गया। यहां शिवम बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान बिना ढक्कन के चेम्बर में गिर गया। काफी देर तक वह मां के पास नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू हुई। करीब 20 मिनिट तक परिजन बालक को इधर-उधर तलाशते रहे।
नहीं मिलने पर गार्ड के सीसीटीवी फुटेज चैक किए जिसमें बालक चेम्बर में गिरते दिखा। उसे तुरंत चेम्बर से निकालकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। इंगोरिया पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के लिए शव जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजन का कहना था कि गार्डन संचालक ने चेम्बर में ढक्कन नहीं लगाया था इस कारण घटना हुई।









