40 लाख का रोबोट अब सफाई को देगा रफ्तार
महापौर टटवाल करेंगे लोकार्पण, मशीनहोल से साफ होंगे सीवर तेज
अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैनशहर की सफाई को रफ्तार देने के लिए बुधवार से 40 लाख रुपयों से खरीदा गया बैंडीकूट रोबोट सड़कों पर उतरेगा। महापौर मुकेश टटवाल एमआईसी सदस्यों व अधिकारियों की उपस्थिति में लोकार्पण किया जाएगा।
रोबोट पिछले साल तत्कालीन निगमायुक्त अंशुल गुप्ता के समय खरीद लिया गया था। प्रदूषण विभाग ने इसके लिए फंड उपलब्ध कराया था। पीएचई टीम को ट्रेनिंग भी इंदौर से आई टीम ने दी थी, लेकिन तब से इसका उपयोग नहीं हो पाया था। महापौर की पहल पर अब यह काम करने लगेगा। शहर में अब मैनहोल नही मशीनहोल होंगे, जिसकी सफाई रोबोट के इस्तेमाल से ही की जाएगी।
सफाईकर्मी की जान का जोखिम नहीं रहेगा
निगम के विजय गोयल ने बताया बैंडीकूट रोबोट को इस्तेमाल करने से सफाईकर्मियों को हानिकारक गैस से बचाया जाएगा। सीवर से निकलने वाली गैस सफाईकर्मियों के लिए काफी हानिकारक होती है। मैनहोल की सफाई करने वाले सफाईकर्मी की जान जोखिम में रहती थी, लेकिन अब रोबोट के इस्तेमाल से सफाईकर्मी सुरक्षित रहेंगे।
एक साथ कई मशीनों का करेगा काम
बैंडीकूट रोबोट एक साथ कई मशीनों का काम करने में सक्षम है।
रोबोट सीवर में फंसे कचरे को आसानी से निकालने में सक्षम है।
सीवर में कोई पत्थर या रेत होती है तो रोबोट उसे भी निकालने में सक्षम है।
सीवर इंस्पेक्शन कैमरा, पावर बकेट मशीन और पावर रोडिंग ऑपरेटर्स का काम अकेला रोबोट ही कर लेता है।
कैमरे से यह सुपरविजन कर सकता है और नाली जाम कर रहे रेती-पत्थर भी निकाल सकता है।