मां की मौत के 40 दिन बाद बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By AV NEWS

भाई बोला…टेंशन में था, दरवाजा तोड़ देखा तो फंदे पर लटका था

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। गोपालपुरा में रहने वाले युवक ने मां की मौत के 40 दिन बाद घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भाई ने कहा वह मां की मृत्यु के बाद से ही टेंशन में था। माधव नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।


गोपालपुरा में रहने वाला 21 वर्षीय कुलदीप पिता पर्वतसिंह दवा बाजार में मेडिकल पर काम करता था। उसके भाई दीपक ने बताया कि रात में कुलदीप से फोन पर बात हुई थी। रात 11 बजे जब घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा बजाया और नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया।

सामने देखा कुलदीप फांसी के फंदे पर लटका था। उसने साड़ी से फांसी लगाई थी। दीपक ने बताया कि करीब 40 दिन पहले मां गुड्डीबाई की मृत्यु इंदौर में हुई थी। तभी से कुलदीप डिप्रेशन में आकर हरकतें कर रहा था। इस कारण इंदौर से परिवार के साथ उज्जैन आकर रहने लगे।

Share This Article