Advertisement

भरोसे और सशक्त पत्रकारिता के 40 साल

आपका अक्षरविश्व आज 40 साल का हो गया। साप्ताहिक से शुरू हुआ सफर इंदौर, भोपाल, शाजापुर, देवास के साथ उज्जैन संभाग के सबसे बड़े दैनिक तक पहुंच गया है। चार दशकों की यात्रा शुचिता, संतुलित दृष्टिकोण और खबरों की विश्वनीयता वाली रही है। जनसमस्याओं को प्राथमिकता, समाज से गहरा संपर्क और तथ्यपरक रिपोर्टिंग हमारी पहचान है। इन वर्षों में हमने सिर्फ खबरें नहीं दी लोगों के दर्द को भी आवाज दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सड़कें टूटीं तो विकास नहीं लिखा, अस्पताल बिगड़े तो बहाने नहीं छापे, भ्रष्टाचार सामने आया तो उसे ढंका नहीं। जब खबरें प्रेस रिलीज बनने लगीं तो हमने सवाल बनना चुना। बदलते दौर के साथ नई तकनीक अपनाने से भी पीछे नहीं हटे। मौजूदा दौर में डिजिटल प्लेटफार्म एवी न्यूज ने विश्वनीयता की मिसाल कायम की है। डेढ़ साल पहले नई पीढ़ी को जोडऩे के लिए शुरू किया इंस्टाग्राम न्यूज पेज युवाओं में इतना लोकप्रिय है कि इसके 1.60 लाख फॉलोवर्स हैं। हम गर्व से कह सकते हैं कि अक्षरविश्व को अपने पाठकों और पाठकों को हम पर अटूट विश्वास है।

यही भरोसा है जिसने हमें ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। अक्षरविश्व जिस मुकाम पर है, वह पाठकों के स्नेह, समर्थन और विश्वास का परिणाम है। हम पाठकों की पसंद-जरूरतों के मुताबिक कंटेंट सुधारते-बदलते हैं। 40 साल का सफर उन असंख्य पाठकों की कहानी है जो इस भरोसे से अखबार पढ़ते हैं कि यहां उन्हें सच मिलेगा। हमारी पत्रकारिता जवाबदेही सिखाती है। अक्षरविश्व के इस सफर को हमारे पाठकों, विज्ञापनदाताओं, शुभचिंतकों और समाचार वितरकों ने मजबूत बनाया है। आप सबके भरोसे के बगैर यह यात्रा संभव नहीं थी। हम आपके आभारी है। आपका भरोसा और विश्वास यूं ही बना रहे।
धन्यवाद
सुनील जैन
प्रधान संपादक

Advertisement

Related Articles