व्यवसायी से 41 लाख की धोखाधड़ी

उज्जैन। डबरा ग्वालियर के व्यापारी के साथ दवा बाजार के व्यापारी सहित दो लोगों ने बीएमडब्ल्यू कार बेचकर 41 लाख रुपए की धोखाधड़ी की जिसकी रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज कराई गई है। जंगीपुरा डबरा जिला ग्वालियर में रहने वाले 29 वर्षीय यश पिता सुभाष सदाना ने बताया कि उन्हें बीएमडब्ल्यू कार खरीदना थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके लिए उन्होंने इंदौर के दलालों से संपर्क किया। उनके माध्यम से 14 दिसंबर 2024 को मुसद्दीपुरा निवासी यश पुरुषार्थी पिता अशोक पुरुषार्थी से देवास रोड स्थित मिठाई की दुकान के बाहर मुलाकात हुई। यहां एक्साइड बैटरी का बिजनेस करने वाले यश अग्रवाल से भी परिचय हुआ था।

उक्त लोगों ने फाइनेंशियल कार बीएमडब्ल्यू एक्स 01 जिसका नंबर एमपी 13 जेडएल 8907 का सौदा किया। यश पुरुषार्थी ने कहा कि कार फाइनेंस पर है जिसका सेटलमेंट करना है। आप पहले पेमेंट कर दो फिर एनओसी दे दूंगा। यश सदाना ने 41 लाख 41 हजार रुपए चेक के माध्यम से बैंक में जमा कराए जिसका पेमेंट यश पुरुषार्थी ने स्टॉप करा दिया। दो दिन बाद जब उससे एनओसी मांगी तो वह आनाकानी करने लगा और आज तक नहीं दी। इसकी रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज करवाई है।

Related Articles

close