Advertisement

हस्तशिल्प मेले में लगेंगी 420 दुकानें,750 व्यापारी दुकानें लेने को तैयार

टीन शेड की 240 , ओपन एरिया में 150 और फूड झोन के लिए 25-30 दुकानें

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। कालिदास अकादमी में लगने वाले हस्तशिल्प मेले के लिए इस बार देशभर से 750 आवेदन आए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि पर सोमवार को करीब 120 आवेदन और आए। फिलहाल स्क्रूटनी चल रही है जिसके बाद दुकान आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

 

इस बार जिला पंचायत द्वारा 12 से 23 नवंबर तक हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां भी तेजी से की जा रही हैं। मेले में देश के विभिन्न राज्यों से हाथों से निर्मित अलग-अलग शिल्प लेकर व्यापारी दुकान लगाने आते हैं। जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी अजय भालसे ने बताया कि सोमवार को आखिरी दिन करीब 120 आवेदन आए।

Advertisement

इस तरह अब तक कुल 750 आवेदन आए हैं। मंगलवार से इनकी स्क्रूटनी भी शुरू हो गई। इसके बाद संभवत: लॉटरी पद्धति से दुकान आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिन व्यापारियों के नाम लॉटरी में खुलेंगे उन्हें सूचना देकर दुकान लगाने के लिए बुलाया जाएगा। मेले में करीब 420 दुकानें लगेंगी। इसमें 240 दुकानें टीन शेड वाली होंगी। मैदान पर ओपन एरिया में 150 और फूड झोन में 25 से 30 दुकानें लगेंगी।

कार्तिक मेले की रंगत बिगाड़ दी इस मेले ने

Advertisement

हस्तशिल्प मेला जब से लगने लगा है तब से कार्तिक मेला लगाने वाले जिम्मेदारों के होश उड़े हुए हैं। यह संयोग ही है कि यह मेला कार्तिक मेले से ज्यादा लोकप्रियता पा गया और व्यवस्थित भी लगता है। कार्तिक मेले में दुकानों के आवंटन को लेकर जो अनियमितता बरती जाती है या उठापटक होती है, ऐसी शिकायतें यहां नहीं मिलती। हस्तशिल्प मेला लोकप्रियता की पायदान पर है।

Related Articles