45 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By AV NEWS

फांसी लगाकर की आत्महत्या

उज्जैन। झारड़ा के रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति ने रविवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था पत्नी रक्षाबंधन के लिए देवास अपने मायके गई हुई थी। पुलिस ने बताया मुकेश पिता मणिराम देपन उम्र 45 साल ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले में जांच की जा रही है।

त्रिवेणी विहार में चोरी, 17 हजार रु. नकद और आभूषण ले गए बदमाश

उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणी विहार कॉलोनी में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाश घर का ताला तोड़कर हजारों रुपए के आभूषण और नकदी चुराकर ले गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने बताया नितिन पिता बाबा राव जावदे उम्र 43  साल त्रिवेणी विहार में रहते हैं। वे पिछले दिनों घर पर ताला लगाकर पत्नी को को लेकर ससुराल गए थे। इसी दौरान बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और 17 हजार रुपए नकद चुरा लिए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Share This Article