उज्जैन। हाइवे पर वाहन चैकिंग के दौरान आज सुबह पुलिस ने 5 क्विंटल बारूद बरामद की है। 28 पेटी में भरकर बड़ी तादाद में अत्यंत ज्वलनशील विस्फोटक बारूद इंदौर से धरमबड़ला ले जाई जा रही है। पुलिस ने सांवराखेड़ी चैकिंग पाइंट पर वाहन रोक तलाशी ली तो बारूद के अवैध परिवहन का पता चला।
यातायात टीआई दिलीप परिहार ने बताया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरटीओ और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग अभियान चल रहा है। इसी के तहत रविवार सुबह सावराखेड़ी रोड़ पर पुलिस टीम वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक पिक अप वाहन को रोककर तलाशी ली गई जिसमें २८ पेटी में रखा ५ क्विंटल विस्फोटक बारूद बरामद हुई। एडिशनल एसपी जीपी पाराशर ने बताया वाहन क्रमांक एमपी ०९ जीजी ८३१५ को जब्त कर मामला जांच में लिया है।