अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। विश्व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से पीडि़त 50 से अधिक रोगी चिंहित किए गए, जिनकी आंखों को क्षति पहुंची है। इनका ऑपरेशन रेडक्रास सोसायटी द्वारा करवाया जाएगा।
यह जानकारी सचिव ललित ज्वेल ने दी। उन्होंने बताया कि राजेंद्र जैन पारमार्थिक चिकित्सालय भवन में जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा उक्त नि:शुल्क शिविर लगाया गया था। शिविर की विशेषता थी कि शिविर में मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप के कारण होनेवाले अन्धत्व से बचाने के लिए ऐसे मरीजों का जांच कर चयन किया गया।
डॉ. भरत जैन के मार्गदर्शन में डॉ. सौरभ जैन तथा डॉ. सफी मोदीवाला ने 126 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। इनमें कांच बिंद, मोतियाबिंद तथा मधुमेह के कारण नेत्र में आई खराबी के 50 से अधिक मरीजों का चयन ऑपरेशन हेतु किया गया। इनके ऑपरेशन की जवाबदारी रेडक्रास सोसायटी निभाएगी। इन मरीजों में शत प्रतिशत मरीज 50 वर्ष से अधिक आयु के निकले। शेष को परामर्श एवं दवाई का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रेडक्रास के जनक जॉन हेनरी ड्यूनैंट के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। अतिथि डॉ. भरत जैन, डॉ. सौरभ जैन का स्वागत चेयरमेन गोपाल माहेश्वरी, सचिव ललित ज्वेल, प्रबंध समिति के सदस्य सुरेश जैन, हरीश शर्मा और विशालसिंह हाड़ा ने किया। कार्यक्रम में पूर्व न्यायाधीश गिरिश शर्मा, डॉ. मोहित जैन, डॉ. देवेंद्र गोधा भी उपस्थित थे। प्रवीण रावत, अंतिम जैन, रतन बिलाला, अरविंद जैन, दिलीप सोगानी, अनिल कासलीवाल, राजेश कासलीवाल, जीवंधर जैन, चेतन राणा और धमेंद्र सेठी ने मरीजों के परीक्षण में सहयोग दिया। संचालन एवं आभार ललित ज्वेल ने माना।
रक्त चाप के कारण होते हैं अंधत्व का शिकार
शिविर में मरीजों को संबोधित करते हुए डॉ. सौरभ जैन ने कहा कि मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप के कारण अनेक लोग अनजाने में ही अंधत्व का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में जिन्हें भी मधुमेह या उच्च रक्तचाप होता है, वे नियमित रूप से नेत्र परीक्षण करवाते रहें। ऐसा न होने पर अन्धत्व की आशंका बनी रहती है।