इंदौर में 51 लाख पौध रोपण अभियान की शुरुआत

By AV NEWS

इंदौर में शनिवार को 51 लाख पौधे लगाने के महाअभियान की शुरुआत हुई। पितृ पर्वत पर एक पेड़ मां के नाम से आयोजित कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल सहित बड़ी संख्या में साधु-संत मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश के साथ देशभर में एक पेड़ मां के नाम लगाने के अभियान की शुरुआत हो गई है। धरती का श्रृंगार वृक्षारोपण से ही हो सकता है। पितृ पर्वत पर 3 लाख पेड़ तैयार हो चुके हैं इसके लिए मैं विजयवर्गीय जी को बधाई देता हूं। इंदौर के युग पुरुष आश्रम में 6 बच्चों के मौत के सवाल पर शुक्ल ने कहा कि उस विषय पर अभी जानकारी लेना है पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुछ बोल पाएंगे।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में पहले 36-38 का तापमान हुआ करता था मालवा में कभी भी 40 से अधिक टेम्प्रेचर नहीं हुआ। लेकिन इस बार 48 डिग्री पहुंच गया यह बड़ी समस्या है। मैनें तभी संकल्प लिया और कहा कि पांच सालों में 5 डिग्री टेम्प्रेचर कम करना है।

Share This Article