जब बिल भेजे गए तब हुआ घोटाले का खुलासा
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। मध्य प्रदेश पर्यटन की उज्जैन स्थित शिप्रा रेजिडेंसी होटल में फर्जी बुकिंग कर 53 लाख रुपए से अधिक का घोटाला सामने आया है। मामले की विभागीय जांच चल रही है।
बताया जाता है कि 2019 से लेकर 2021 के बीच यहां पदस्थ प्रबंधन ने शासकीय विभागों के नाम पर कमरों की फर्जी बुकिंग की और उन्हें अन्य को दे दिए। मामले का खुलासा तब हुआ जब मध्य प्रदेश पर्यटन की ओर से भुगतान के लिए संबंधित शासकीय विभागों को बिल भेजे गए।
शासकीय विभागों ने कहा कि उनके द्वारा इस तरीके के कोई कमरा न बुक किए गए, ना उपयोग में लिए गए। मध्य प्रदेश पर्यटन के सूत्रों ने बताया कि घोटाले में जांच का फोकस तत्कालीन मैनेजर दिनेश शोरी वह अन्य की ओर है।
पर्यटन निगम की ऑडिट टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा। जांच पूरी होने के बाद आपराधिक मामला दर्ज करने के साथ-साथ ही राशि की रिकवरी भी की जाएगी।