Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचार55 वर्षीय व्यक्ति पर आकाशीय बिजली गिरने मौत

55 वर्षीय व्यक्ति पर आकाशीय बिजली गिरने मौत

55 वर्षीय व्यक्ति पर आकाशीय बिजली गिरने मौत

उज्जैन। आगर के कानड स्थित सुल्तानपुर के खेत में पशु चराने गए 55 वर्षीय व्यक्ति पर रविवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरी। ग्रामीण उन्हें लेकर आगर के जिला अस्पताल पहुंचें जहां से उज्जैन रैफर किया गया। यहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। ग्रामीण हुकम सिंह ने बताया उनके काका बद्रीलाल पिता शंकरलाल गुर्जर रविवार दोपहर जंगल में पशुचारण के लिए गए थे। इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई यहां अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।

बारिश होने पर सभी अपने छाते खोलकर खड़े थे। इसी दौरान आकाश से बिजली कड़कड़ाने की तेज आवाज आई और खेत की मेढ़ के पास खड़े शंकरलाल पर बिजली गिर गई। इससे उनकी छाती और पेट बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीण उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां से उज्जैन के निजी अस्पताल रैफर किया गया। उज्जैन के निजी अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा था। रविवार रात तक वे परिजनों से बातचीत भी कर रहे थे लेकिन सोमवार सुबह 6:30 बजे तबीयत ज्यादा बिगड़ी और मौत हो गई।

खाली प्लॉट में जमा दो फीट पानी में औंधे मुंह गिरा युवक, मौत

उज्जैन। घर के पास खाली प्लॉट में जमा दो फीट गहरे पानी में डूबने से 40 वर्षीय युवक की रविवार-सोमवार की दरमियानी रात मौत हो गई। सुबह पड़ोसियों ने उसे पानी में औंधे मुंह पड़े हुए देखा और परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया ढ़ांचा भवन दारू गोदाम के पास अमन नगर में रहने वाला देवराम पिता हुकुमचंद की दो फीट पानी में डूबने से मौत हो गई है।

रविावार सोमवार की दरमियानी रात देवराम संभवत: शराब के नशे में खाली प्लॉट पर जमा पानी में गिर गया। मुंह और नाक में पानी भरने से उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह पड़ोस में रहने वाले युवक ने देवराम के बेटे पीयूष को फोन कर बताया कि उसके पिता देवराम खाली प्ल्ॉाट में औंधे मुहं पड़े हैं।

इस पर पुत्र पीयूष तुरंत आया और देवराम को अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर