उज्जैन। देवशयनी एकादशी पर विट्ठल पंढरीनाथ के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में 56 भोग लगाकर महाआरती का आयोजन किया गया। नीतू शर्मा ने बताया कि तृप्ति परिसर, नानाखेड़ा पर प्रकटोत्सव मनाया गया।
इस दौरान महाकाल मंदिर धर्मस्व पुजारी विपिन शर्मा, आशीष शर्मा, रुद्राक्ष शर्मा, अनंतनारायण शर्मा, गोविंद शर्मा, सुभाष शर्मा, मुकेश शर्मा, सौदान विराज, लोकेश विराज, माधव गोस्वामी, भोला नागर, भारती शर्मा, किरण भावसार, विद्या विराज, अनिता शर्मा, निषिता शर्मा आदि द्वारा प्रभु वि_ल पंढरीनाथ जी की पूजन अर्चना की गई।