उज्जैन। भविष्य निधि कर्मचारी संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन द्वारा योजना प्रयास के अंतर्गत नागदा स्थित ग्रेसिम के कुल 6 कर्मचारियों को मई माह में सेवानिवृति तिथि 31 मई को पेंशन पत्र देकर सम्मानित किया।
भविष्य निधि के आयुक्त अजय मेहरा एवं उज्जैन के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त वैभवसिंह के नेतृत्व में ग्रेसिम नागदा में आयोजित समारोह में कुल 6 कर्मचारियों को भविष्य निधि कार्यालय उज्जैन के वरिष्ठ प्रवर्तन अधिकारी हरीश आहूजा की मौजूदगी में सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले कर्मचारी दिलीपसिंह बुंदेला, सुनील कुमार जोशी, अहमद खान, बिहारीलाल चौहान, केदार सदाशिव चौरे और महेंद्र सिंह जादौन थे।
ग्रेसिम के सहायक उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, प्रबंधकीय अधिकारी जम्बू सुराणा, शीतल शर्मा, अंकुर पारीक मौजूद थे। अपने संस्थान के कर्मचारियों के सम्मानित होने पर ग्रेसिम उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, केमिकल डिवीजन सहायक उपाध्यक्ष मनीष सितुत, महाप्रबंधक राजीव दुबे, वरिष्ठ अधिकारी एम पी पुजारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।