रूपाहेड़ा रोड से जुआ खेलते 6 पकड़ाए

By AV News 1

आरोपियों से 11,600 रुपए व उपकरण जब्त

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से जुआ, सट्टा खेलने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया जा रहा है।इसी क्रम में थाना इंगोरिया पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रूपाहेड़ा रोड़ केपास खेत में कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर ताश पत्तों से जुआं खेल रहे है। उक्त सूचना पर से मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर पाया की कुछ लोग ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगाकर जुआं खेल रहे हैं। यहां से 6 आरोपियों को जुआं खेलते नगदी 11,600 रूपये एवं ताश पत्तों के साथ गिरफ्तार किया गया।

इन जुआरियों को पकड़ा

गणपत पिता पर्वत सिंह उम्र 58 साल निवासी इंगोरिया के विरुद्ध जुआ एक्ट के अलावा कुल 6 अपराध पंजीबद्ध है।

विक्रम पिता देवीसिंह उम्र 40 साल निवासी इंगोरिया के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत् कुल 3 अपराध पंजीबद्ध है।

लखन पिता पूनमचंद उम्र 26 साल निवासी इंगोरिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध है।

धारासिंह पिता नागुसिंह उम्र 50 साल निवासी इंगोरिया

गजेन्द्र पिता मांगीलाल उम्र 35 साल निवासी इंगोरिया

शंकरलाल पिता राजाराम उम्र 50 साल निवासी इंगोरिया।

Share This Article