Advertisement

6 ड्राइविंग स्कूलों के लाइसेंस सस्पेंड

डबल कंट्रोलिंग सिस्टम नहीं मिला वाहनों में, आज संचालक मिलेंगे आरटीओ से

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में चल रहे 13 ड्राइविंग स्कूलों (वाहन प्रशिक्षण संस्थानों) मेें से 7 पर आरटीओ टीम ने जांच की तो 6 में कई कमियां सामने आई। इस कारण छह स्कूलों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। नियमों में शिथिलता को लेकर ड्रायविंग स्कूल संचालक आज सोमवार को आरटीओ से मुलाकात करेंगे और सभी कमियां दूर करने का समय मांगेगे।

ड्राइविंग स्कूल संचालकों को आरटीओ से लाइसेंस लेना होता है। जिले में करीब 16 और शहर में 13 संस्थानों के पास ड्राइविंग स्कूल लाइसेंस हैं। ये संस्थान हल्का वाहन (कार), मध्य वाहन (लोडिंग वाहन व छोटी पिकअप) और भारी वाहन (बस व ट्रक) चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए अधिकृत होते हैं। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद संस्थान प्रमाण पत्र जारी करते हैं, जिसके आधार पर परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करता है।

Advertisement

पिछले दिनों आरटीओ की टीम ने 7 ड्राइविंग स्कूलों में जांच की तो मुख्य रूप से ट्रेनिंग वाहन में डबल कंट्रोलिंग सिस्टम और फायर सिक्युरिटी नहीं मिली। इस कारण कार्रवाई की गई।

इनके लाइसेंस निलंबित
1. मीणा एंड मीणा मोटर ड्राइविंग स्कूल
2. मां भगवती मोटर ड्राइविंग स्कूल
3. सदगुरू ड्राइविंग स्कूल
4. गंगा कार मोटर ड्राइविंग स्कूल
5. एंबेसेडर मोटर ड्राइविंग स्कूल
6. अपना कार मोटर ड्राइविंग स्कूल

Advertisement

यह कमियां मिली

रजिस्टर का अभाव- प्रशिक्षणार्थियों की जानकारी वाला रजिस्टर संधारित नहीं किया जा रहा था।

सुरक्षा उपकरण- ट्रेनिंग स्कूल में ट्रैफिक सिग्नल के चार्ट नहीं थे। वाहनों में अग्निशमन यंत्र भी नहीं थे।

प्रशिक्षण वाहन में कमी- सबसे बड़ी लापरवाही यह थी कि प्रशिक्षण से जुड़े वाहनों में डबल कंट्रोलिंग सिस्टम (दोनों तरफ ब्रेक व एक्सीलरेटर) नहीं थे। नियमानुसार, यह सुविधा वाहन में होना चाहिए ताकि प्रशिक्षक आपात स्थिति में वाहन को नियंत्रित कर सकें।

Related Articles