Advertisement

6000mAh बैटरी और OLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ Launch हुआ Vivo X200 Ultra फ़ोन

6000mAh बैटरी और OLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ Launch हुआ Vivo X200 Ultra फ़ोन

6000mAh बैटरी और OLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ Launch हुआ Vivo X200 Ultra फ़ोन200MP कैमरा और 90W फ़ास्ट चार्जर के साथ UFS 4 लेकर मार्केट में Launch हुआ Vivo X200 Ultra फ़ोन वीवो एक्स200 अल्ट्रा में 6.8 इंच का 2K क्वाड कर्व्ड OLED पैनल दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया जा सकता है और इसे अनिर्दिष्ट LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।

Vivo X200 Ultra फ़ोन कैमरा डिटेल्स

लीक्‍स के अनुसार इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा (1/1.28 इंच सेंसर) होगा. इसके साथ एक 50MP का अल्‍ट्रा वाइड सेंसर (1/1.28 इंच सेंसर) होगा. इसके अलावा 200MP पेरीस्‍कोप टेलीफोटो कैमरा (1/1.4 इंच सेंसर) होने वाला है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Also read :-A1 परफोरमेंस के साथ कंटाप look मे Launch हुई Maruti XL7 कार  किमत और माइलेज दोनों में बेहद खाश

6000mAh बैटरी और OLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ Launch हुआ Vivo X200 Ultra फ़ोन

Vivo X200 Ultra फ़ोन प्रोसेसर डिटेल्स

Vivo X200 Ultra में Snapdragon 8 Elite चिपसेट आ सकता है। फोन में 2K OLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह फोन 6000mAh बैटरी से लैस होगा। जिसके साथ में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट होगा। टिप्स्टर का कहना है कि फोन इस साल अप्रैल की शुरुआत से लेकर मध्य तक मार्केट में लॉन्च हो सकता है। इस फोन के साथ कंपनी एक और मॉडल Vivo X200S भी पेश कर सकती है। इसमें Dimensity 9400+ चिप के साथ फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।

Advertisement

X200 Pro की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 94,999 रुपए हो सकती है। वहीं, X Fold 3 Pro की कीमत 1 लाख 59 हजार 999 रुपए हो सकती है। X200 Ultra की कीमत इन दोनों के बीच हो सकती है, जबकि X200 Mini की कीमत X200 (71,999 रुपए) और X200 Pro के बीच रहने की उम्मीद है

 

Advertisement

Related Articles