यूनिटी मॉल के लिए तैयार हो रहा टेंडर का मसौदा, बड़ा टेंडर होने के कारण हर पहलुओं पर काम किया जा रहा
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन विक्रम नगर रेलवे स्टेशन के पास नया नगर बसाने के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने 65 करोड़ रुपए का टेंडर लगा दिया है। इसके खुलने के बाद भूमिपूजन कर काम शुरू कर दिया जाएगा। 284 करोड़ की लागत से उज्जैन में बनने वाले प्रदेश के एकमात्र यूनिटी मॉल के लिए टेंडर की तैयारी प्राधिकरण द्वारा युद्धस्तर पर की जा रही है।
विक्रम नगर में अत्याधुनिक नगर बसाने के लिए प्राधिकरण ने टीडीएस 4 योजना का 65 करोड़ रुपए का टेंडर लगा दिया है। टेंडर खुलने के बाद निर्माण एजेंसी तय की जाएगी। प्राधिकरण द्वारा इसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के हाथों से कराने की तैयारी की जा रही है। विक्रम नगर में प्राधिकरण बड़े बड़े ऐसे मकान बनाएगा जहां पार्क और सोलर लाइट आदि की सुविधाएं होंगी और एयरपोर्ट की तर्ज पर बस टर्मिनल भी बनाया जाएगा। यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है।
यूनिटी मॉल का टेंडर माह अंत तक
केंद्र सरकार से यूनिटी मॉल के लिए 284 करोड़ रुपए का बजट मंजूर होने के बाद प्राधिकरण प्रशासन इसका टेंडर लगाने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल इसका मसौदा और एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। बड़ा टेंडर होने के कारण हर पहलुओं पर काम किया जा रहा है। प्रत्येक काम की टेक्निकल डिजाइन तैयार की जा रही है। सॉइल टेस्टिंग भी कराई जा रही है। इसके बाद एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार टेंडर तैयार होने में दस दिन और लग सकते हैं। 25 अगस्त तक टेंडर लगाने की तैयारी की जा रही है।
36 दुकान मार्केट के लिए मंत्री की हरी झंडी का इंतजार
नानाखेड़ा में 36 दुकानों का मार्केट बनाने के लिए प्राधिकरण द्वारा इंदौर की कंपनी को ठेका दिया जा चुका है। भूमिपूजन के लिए अब नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्रसिंह की उपस्थिति के लिए हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है। भूमिपूजन के बाद इसे बनाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।
विक्रम नगर में अत्याधुनिक नगर स्थापित करने की योजना है। इसके तहत टीडीएस 4 योजना का टेंडर लगा दिया गया है। अनुकूल परिस्थिति रही तो मुख्यमंत्री स्वयं इसका भूमिपूजन कर सकते हैं। यूनिटी मॉल के लिए अभी टेंडर तैयार हो रहा है।
श्याम बंसल, यूडीए अध्यक्ष