6,550mAh की सुपर बैटरी के साथ Smooth गेमिंग फीचर्स और UI लेकर मार्केट में Launch हुआ Poco X7 Pro फ़ोन Poco X7 Pro के खास स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट कंपनी ने कंफर्म कर दिया गया है। दावा किया गया है कि यह अपने सेग्मेंट का सबसे पावरफुल फोन होगा। फोन में 6550mAh की बैटरी होने की पुष्टि भी कंपनी ने कर दी है
Poco X7 और Poco X7 Pro फ़ोन फीचर्स डिटेल्स
Poco X7 5G में 6.67 इंच 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 लगा है. वहीं Poco X7 Pro 5G में 6.73 इंच 1.5K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है. इसमें भी उतना ही रिफ्रेश रेट है. Poco X7 5G में MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट लगा है. वहीं Pro वेरिएंट में MediaTek Dimensity 8400 Ultra SoC है. स्टैंडर्ड मॉडल में LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज है और ये Android 14 आधारित HyperOS आउट ऑफ बॉक्स के साथ आ रहा है. दूसरी ओर Poco X7 Pro 5G, Android 15 आधारित HyperOS 2.0 पर चला है, जिसमें LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज की सुविधा है. दोनों मॉडल के साथ तीन साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड मिल रहा है और चार साल का सेक्योरिटी अपडेट.
6,550mAh की सुपर बैटरी के साथ Smooth गेमिंग फीचर्स और UI लेकर मार्केट में Launch हुआ Poco X7 Pro फ़ोन
Poco X7 Pro और Poco X7 फ़ोन कैमरा डिटेल्स
Poco X7 5G में 5500mAh की बैटरी है, जो 45W TurboCharge को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इससे फोन को लगभग 47 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो, Poco X7 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें f/1.59 अपर्चर, OIS और EIS दिया गया है. इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा भी है.आप इस फोन से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं Poco X7 Pro 5G में 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा है, जिसमें f/1.59 अपर्चर, OIS और EIS दिया गया है. इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री है. सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन से आप 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं
Also read ;-जबरदस्त मायलेज के साथ मार्केट में उतरी सेफ्टी फीचर्स वाली Maruti Brezza की शानदार कार
Poco X7 Pro फ़ोन कीमत
Poco X7 5G को भारत में दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस 8GB + 128GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन ग्लेशियर ग्रीन, कॉस्मिक सिल्वर और पोको येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
दूसरी ओर Poco X7 Pro 5G के बेस 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये, जबकि 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 28,999 रुपये है। इसे नेब्यूला ग्रीन, पोको येलो और ऑसिडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।