648CC के Big Upgrade वाले इंजन के साथ मार्केट में Launch हुई Royal Enfield Shotgun 650 बाइक, जाने कीमत

By Nilu Dada 2

648CC के Big Upgrade वाले इंजन के साथ मार्केट में Launch हुई Royal Enfield Shotgun 650 बाइक, जाने कीमत रेट्रो बाइक बनाने वाली इंडिया की सबसे पॉपुलर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) का लिमिटेड एडिशन हाल ही में लॉन्च किया था. इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की सिर्फ 100 यूनिट्स सेल पर थीं. अब कंपनी ने बताया कि ये सभी 100 यूनिट्स बिक चुकीं हैं और पूरा स्टॉक सोल्ड आउट हो चुका है. इस बाइक को 4.25 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस के साथ लॉन्च किया गया था.

Royal Enfield Shotgun 650 बाइक इंजन डिटेल्स

Royal Enfield Shotgun 650 bike के इंजन की बात करें तो आपको ये bike में 648cc का 4-स्ट्रोक, Single cylinder, air-cooled SOHC पेट्रोल इंजन दिया जायेगा।ये इंजन 7250 RPM पर 47 PS की पावर और 5250 RPM पर 52 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगा

Also read :-23kmpl के माइलेज के साथ Launch हुई Maruti Fronx कार, अपने कम बजट से मार्केट में करेंगी राज

Royal Enfield Shotgun 650 बाइक माइलेज डिटेल्स

साथ ही ये bike में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया जायेगा।जो स्मूद शिफ्टिंग के साथ बेहतर राइडिंग अनुभव भी उपलब्ध कराएगा।साथ ही ये bike 27 kmpl का का माइलेज देने में भी सफल होगी।

648CC के Big Upgrade वाले इंजन के साथ मार्केट में Launch हुई Royal Enfield Shotgun 650 बाइक, जाने कीमत

Royal Enfield Shotgun 650 बाइक फीचर्स डिटेल्स

Royal Enfield Shotgun 650 bike के तगड़े फीचर्स की बात करे तो आपको ये bike में Digital Speedometer, Digital Odometer, Digital Trip Meter जैसी सुविधाएं भी दी जाएगी।जो राइडिंग को आसान और अधिक जानकारी भी देगा।

जिसमे आपको Start Button, Fuel Injection, LED Headlamp, Brake Light, Bluetooth Connectivity,और मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट जैसी सुविधाएं भी दी जाएगी।

Also read :-2025 Hero Xtreme 125R : 66kmpl के तूफानी माइलेज के साथ Under बजट में हुई लॉन्च 125CC वाली Hero Xtreme 125R बाइक

Royal Enfield Shotgun 650 बाइक कीमत डिटेल्स

Royal Enfield Shotgun 650 bike के रेंज की बात करे तो आपको ये bike की रेंज मार्केट में लगभग 3.80 लाख बताई जा रही।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *