68वीं राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता, 19 वर्ष बालक वर्ग टीम चैंपियनशिप में मप्र द्वितीय

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 68वीं राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता अंतर्गत प्रारंभिक मुकाबले हुए। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा, जिला क्रीडा अधिकारी पीएल शर्मा, लोकमान्य तिलक सांस्कृतिक न्यास अध्यक्ष किशोर खंडेलवाल एवं लोकमान्य तिलक न्यास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिरीश भालेराव, प्रतियोगिता के प्रभारी द्रोणाचार्य अवॉर्डी योगेश मालवीय, गुरु अखाड़ा के पुरुषोत्तम टेलर, संजय पालीवाल एवं जिम्नास्टिक जिला सचिव ओपी आदि ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया।

प्रचार-प्रसार समिति के संजय लालवानी एवं असीम पंड्या ने बताया राज्य स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता अंतर्गत लोकमान्य तिलक विद्यालय नीलगंगा पर मलखंब के मुकाबलों में 19 वर्ष बालक वर्ग टीम चैंपियनशिप में महाराष्ट्र ने प्रथम, मप्र ने द्वितीय और तमिलनाडू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 14 वर्ष बालिका वर्ग टीम चैंपियनशिप में महाराष्ट्र ने प्रथम, तमिलनाडू ने द्वितीय और मप्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन मुकाबलों के निर्णायक सुजीत शेडगे, राहुल चौकसे, पंकज सोनी, रामचंद्रन, मुन्नालाल मामोडिया, लीलाधर कहार एवं संगीता रामचंद्र थे।

Share This Article