उज्जैन। जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में 68वीं राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 13 जनवरी तक लोकमान्य तिलक विद्यालय नीलगंगा पर किया जाएगा। इसके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में बैठक लोकमान्य तिलक विद्यालय नीलगंगा पर आयोजित की गई। बैठक में योगेश मालवीय, डीएन शुक्ला, प्रमोद अग्रवाल, राकेश शर्मा, अलका सहस्त्रबुद्धे, उषा डौर, संजय जौहरी, सुरेंद्र व्यास, दिनेश चौबे उपस्थित थे।
इसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने समिति संयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा आयोजन स्थल का अवलोकन कर प्रतियोगिता के संबंध में समिति संयोजकों से चर्चा की। बैठक को एडीपीसी गिरीश तिवारी ने संबोधित किया। प्रचार प्रसार समिति संयोजक अमितोज भार्गव, संजय लालवानी ने बताया प्रतियोगिता में देश के लगभग 15 राज्यों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
जिला क्रीड़ा अधिकारी पीएल शर्मा एवं असीम पंड्या ने बताया लोकमान्य तिलक न्यास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिरिजी भालेराव की उपस्थिति में लोकमान्य तिलक परिसर में मलखंब की स्थापना एवं भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर रामेश्वर देपन, दिलीप चौहान उपस्थित थे।