Advertisement

68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

उज्जैन संभाग रहा ओवरऑल चैंपियन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम उमावि महाराजवाड़ा क्र. 2 के परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया थे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने की। कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ. गोविंद गंधे, फिल्ड ऑफिसर मनोज दुबे, मप्र गतका एसोसिएशन के सहसचिव जसबीर अहलूवालिया व जिला सचिव कैलाश यादव, लाठी प्रेसिडेंट प्रमोद विश्वकर्मा, सहायक संचालक खेल रामसिंह बनिहार एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी पूरालाल शर्मा मंचासीन थे।

व्यायाम शिक्षक अनिल निकम, ऋतु शर्मा, मोतीलाल डागरे के निर्देशन में विभिन्न संभागों के खिलाडिय़ों ने मार्चपास्ट किया। अतिथियों एवं विभिन्न संभागों के दल प्रबंधकों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। सेंट मेरी विद्यालय की छात्राओं वैभवी सोनी, प्रतिभा रघुवंशी के निर्देशन में प्रतिभा कला संस्थान की ईशनी भट्ट ने नृत्य प्रस्तुति दी। स्वागत उद्बोधन एवं प्रतियोगिता के प्रतिवेदन का वाचन एडीपीसी गिरीश तिवारी ने किया। अतिथियों ने परंपरागत लाठी एवं गतका प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।

Advertisement

लाठी एवं गतका पुरानी खेल विधाएं

सांसद फिरोजिया ने कहा लाठी एवं गतका पुरानी खेल विधाएं हैं। इनके नियमित अभ्यास से विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानिसिक विकास होगा। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में रूचि लेकर सहभागिता करना चाहिए। प्रचार प्रसार समिति संयोजक अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने बताया परंपरागत लाठी प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु वर्ग अंतर्गत बालक-बालिका वर्ग में उज्जैन संभाग विजेता, ग्वालियर संभाग उपविजेता रहा। गतका में बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में ग्वालियर संभाग विजेता, उज्जैन संभाग उपविजेता रहा। 19 वर्ष आयुवर्ग में जबलपुर संभाग विजेता, ग्वालियर संभाग उपविजेता रहा। बालिका 17 एवं 19 वर्ष आयुवर्ग में उज्जैन संभाग विजेता, ग्वालियर संभाग उपविजेता रहा। ऑलओवर चैंपियनशिप में उज्जैन संभाग विजेता, ग्वालियर संभाग उपविजेता रहा। असीम पंड्या ने बताया परंपरागत लाठी प्रतियोगिता के संयोजन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संचालन शैलेंद्र व्यास ने किया।

Advertisement

Related Articles