Sunday, May 28, 2023
Homeइंदौर समाचार7 साल के बेटे की गला घोटकर हत्या…

7 साल के बेटे की गला घोटकर हत्या…

7 साल के बेटे की गला घोटकर हत्या…

इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता ने अपने 7 साल के बेटे का गला घोट दिया। सुबह दादी कमरे में पहुंची तो उसके पैरों तले जमींन खिसक गई। दादी की चीख पुकार सुनते ही घर के अन्य सदस्य और आसपाास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। बच्चे को एमवाय अस्पताल ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस घर के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

सौतेली मां ने फोन पर दी थी धमकी, बनाया था दबाव…

बच्चे के ताऊ का कहना है कि रात में सौतेली मां का फोन बच्चे के पिता के पास आया था। इस दौरान उसने धमकी भरी बात कहते हुए दबाव बनाई थी। बच्चे की सौतेली मां फोन पर बोली थी कि बेटा या फिर पत्नी में से किसी एक के साथ रहना होगा।

दोनों के बीच हुआ था विवाद

आरोपी के बड़े भाई राजेश ने बताया कि शशिकांत निजी कंपनी में कार ड्राइवर है। उसकी पत्नी पायल की दो माह पहले डिलीवरी हुई थी। तभी से वह अपने मायके नादनपुरा में है। पति-पत्नी के बीच कई दिनों से अनबन थी। पायल शुरु से बच्चे को द्वेष की भावना से देखती थी। रात में उसका फोन आया था। इस दौरान उसने ससुराल आने के लिए इनकार कर दिया और बोली या तो पहली पत्नी के बेटे प्रतीक के साथ रह ले या फिर हमारे साथ।

पड़ोसी बोले- हत्यारा पिता आए दिन इलाके में करता था विवाद

मामले को लेकर तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि घटना लिम्बोदी इलाके की है। मृतक का पिता वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है। घर के सदस्यों के बयान लिए गए हैं। इसी बयान के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्यारे पिता की खोज की जा रही है। पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि आरोपी शशिकांत नशे का आदी है. वह आए दिन इलाके में विवाद और घर पर मारपीट करता था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर