Advertisement

7 seater के शानदार मजे के साथ सुपर टेक्नोलॉजी से लेस Maruti ertiga 7 seater कार, कीमत में भारी कमी के साथ

7 seater के शानदार मजे के साथ सुपर टेक्नोलॉजी से लेस Maruti ertiga 7 seater कार, कीमत में भारी कमी के साथ जब भी 7-सीटर कारों का जिक्र होता है तो सबसे पहला नाम मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) का आता है. अर्टिगा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है. वैसे तो इसके कंपीटीशन में कई कारों को उतारा गया लेकिन कोई भी कार अर्टिगा के जितना सफल नहीं हो पाई. बीते महीने की बिक्री की बात करें तो अर्टिगा की बिक्री में साल-दर-साल के आधार पर 89% का इजाफा हुआ है और इसकी कुल बिक्री 15,209 यूनिट्स की हुई है मारुति सुजुकी अर्टिगा अगस्त में भी बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल रही. इस कार की अगस्त 2024 में 18,580 यूनिट्स की बिक्री हुई थी और यह सेल्स लिस्ट में मारुति ब्रेजा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. वहीं पिछले साल अगस्त में इसकी 14,572 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Maruti ertiga 7 seater कार वेरियंट डिटेल्स

अर्टिगा को कंपनी बजट एमपीवी सेगमेंट में पेश करती है. इसे चार वैरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचा जा रहा है. इसके ZXi और VXi+ ट्रिम सीएनजी के साथ भी उपलब्ध है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है. अर्टिगा की सबसे खास बात है इसका माइलेज. एक लीटर पेट्रोल में यह कार 20.3 किलोमीटर और एक किलो सीएनजी में 26.11 किलोमीटर की सर्टिफाइड माइलेज देती है.

Also read ;-4 वेरियंट के साथ मार्केट में, New एडिसन वाली Royal Enfield Bullet 350 बाइक, जोरदार माइलेज और New स्पेसिफिकेशन के साथ हुई Launch

Advertisement

7 seater के शानदार मजे के साथ सुपर टेक्नोलॉजी से लेस Maruti ertiga 7 seater कार, कीमत में भारी कमी के साथ

Maruti ertiga 7 seater माइलेज डिटेल्स

मारुति अर्टिगा पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर, पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट्स 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज ऑफर कर सकती है

इसमें कई काम के फीचर्स भी मिल जाते हैं, जैसे एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और ऑटो एसी आदि

Advertisement

Also read :-125cc इंजन और 90 Kmpl का शानदार माइलेज एक अलग एक पहचान दिलाती New Hero Splendor plus XTEC Bike 

Maruti ertiga 7 seater कार इंजन डिटेल्स

मारुति अर्टिगा में 1.5-litre K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 102bhp की अधिकतम पॉवर और 136.8Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प पेश किया जाता है. इसका CNG वैरिएंट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है. सीएनजी मोड में यह कार 87bhp की पॉवर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करती है.

Related Articles