राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर हर्षसिंह का हुआ चयन
उज्जैन। भारतीय बास्केटबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में मध्यप्रदेश बास्केटबॉल संघ द्वारा 4 जनवरी से 10 जनवरी 2022 तक इंदौर में आयोजित की जा रही 71वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए उज्जैन कारपोरेशन एरिया बास्केटबॉल एसोसिएशन के खिलाड़ी हर्ष सिंह का चयन हुआ तथा मध्यप्रदेश टीम का कप्तान नियुक्त किया गया हैं।
गत दिवस इन्दौर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर हर्षसिंह का चयन हुआ है। उक्त प्रतियोगिता के लिए इंदौर में विगत 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कोच कुलविंदर सिंह गिल द्वारा अनेक नयी तकनीकी गुर सिखाये गए। प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए एसोसिएशन की सचिव ऋतु शर्मा ने बताया कि बालक वर्ग में हर्ष सिंह को कप्तान नियुक्त किया गया हैं। उक्त खिलाड़ी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। चयनित होने पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व कोच मनीषा पंवार, प्रगति जैन ने हर्ष व्यक्त किया।