Advertisement

71st National Film Awards Announced,जानें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

71st National Film Awards Announcement: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स के नाम का ऐलान हो चुका है. इस बार यह पुरस्कार 2023 की फिल्मों के लिए दिए गए हैं. इस बार नेशवल अवॉर्ड में बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार कटहल को मिला है. यह फिल्म 19 मई 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कटहल में सान्या मल्होत्रा, अनंत वी जोशी, विजय राज, राजपाल यादव, बृजेन्द्र काला और नेहा सराफ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे.बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए द केरला फाइल्स ने पुरस्कार हासिल किया है.  वहीं बात करें बेस्ट कोरियोग्राफर की तो फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी के गाने ढिंढोरा बाजे रे के लिए वैभवी मर्चेंट को मिला है.

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में फिल्म एनिमल को स्पेशल मेंशन मिला है. बेस्ट तेलुगु फिल्म बगवंत केसरी रही है.  बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का पुरस्कार द साइलेंट एपिडेमिक को मिला है. बेस्ट फिल्म स्क्रीप्ट के लिए फिल्म सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो को चुना गया है. बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का पुरस्कार उतपल दत्ता को दिया गया है.

Advertisement

पिछले साल ये पुरस्कार 2022 की फिल्मों के लिए दिए गए. हिंदी फिल्म की बात करें तो शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी की गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला था जबकि मलयालम फिल्म अट्टम को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला था. ऋषभ शेट्टी को उनकी फिल्म कांतारा के लिए बेस्टर एक्टर का अवॉर्ड मिला था. पिछले बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार नित्या मेनन और मानसी पारेख, बेस्ट डायरेक्टर सूरज बड़जात्या, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस नीना गुप्ता और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पवन मल्होत्रा को मिला था.

Advertisement

Related Articles