Advertisement

78 परिवारों में सामाजिक समरसता के भाव से कन्या पूजन

उज्जैन। सेवा भारती उज्जैन व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग के माध्यम से नवरात्रि के अवसर 78 परिवारों में सामाजिक समरसता के भाव से कन्या पूजन हुआ। कन्या पूजन की सनातन धर्म में विशेष मान्यता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कन्याओं को देवी स्वरूप मान समाजजन माता की कृपा प्राप्त करने हेतु उनका पूजन करते है। इसी मान्यता को आगे बढ़ाते हुए और समाज में समरसता का वातावरण सदैव बना रहें इस भाव से सेवा भारती उज्जैन द्वारा उज्जैन महानगर के केशव नगर, विक्रमादित्य नगर, सुदर्शन नगर और मधुकर नगर में सेवा भारती के 10 बाल संस्कार केंद्रों और कोचिंग केंद्रों पर पढऩे वाली 156 कन्याओं का पूजन इन्हीं नगरों की सामान्य बस्ती में रहने वाले परिवारों द्वारा किया गया।

Advertisement

Related Articles