Advertisement

स्कूल में 8 साल की बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत

अहमदाबाद के एक निजी स्कूल में 8 साल की बच्ची की हार्टअटैक से मौत हो गई। दरअसल सीढ़ियां चढ़ते वक्त उसके सीने में अचानक दर्द उठा था। जिसके चलते वो कॉरिडोर की बेंच पर बैठ गईं और कुछ ही सेकेंड्स में जमीन पर गिर गई। जिसके बाद स्कूल स्टॉफ ने बच्ची को हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में बच्ची की मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट बताया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

एंबुलेंस को स्कूल आने में हुई देरी

 

गार्गी सुबह करीब साढ़े सात बजे ऑटो-रिक्शा से स्कूल पहुंची थी। स्कूल के कर्मचारियों ने बच्ची को सीपीआर दिया, लेकिन जब वो नहीं उठी। स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने बताया कि बच्ची को अटैक आने के बाद स्टाफ ने 108 एंबुलेंस पर कॉल किया। लेकिन, एंबुलेंस को स्कूल तक आने में देरी हो रही थी। इसके चलते उसे स्टाफ कार से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी उसकी मौत हो गई।

Advertisement

मुंबई में रहते हैं बच्ची के माता-पिता

बता दें कि बच्ची की पहचान 8 वर्षीय गार्गी रानपारा के तौर पर हुई। जिसके माता-पिता मुंबई में रहते हैं। वह अहमदाबाद में दादा-दादी के पास ही रहती थी। घटना के बाद पुलिस ने स्कूल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। क्राइम ब्रांच की टीम ने भी स्कूल की जांच की है। गार्गी पूरी तरह स्वस्थ थी। अस्पताल के डॉक्टर्स ने कार्डियक अरेस्ट की आशंका जताई है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी।

Advertisement

Related Articles