अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा वार्ड 4 में गुरुवार को 80 बहनों के सामूहिक गर्भ संस्कार किए गए।
आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी उप जोन समन्वयक उर्मिला तोमर ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं जिला सहायक अधिकारी प्रीति कटारिया के साथ बैठक करके उज्जैन में सामूहिक गर्भ संस्कार का आयोजन किया गया जिसमें 80 गर्भवती बहनों ने भागीदारी की।
गर्भवती माताओं को नियमित आसन, ध्यान, प्राणायाम, गर्भ संवाद, आहार, विहार, दैनिक दिनचर्या, गर्भ का ज्ञान विज्ञान, गर्भ संस्कार के साथ ही गर्भाधान संस्कार के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी।