Advertisement

विद्युत कंपनी के उज्जैन परिक्षेत्र में 80 हजार स्मार्ट मीटर स्थापित

मालवा-निमाड़ के चौदह जिला मुख्यालयों पर स्मार्ट मीटरीकरण कार्य

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उज्जैन-इंदौर संभाग क्षेत्र (मालवा-निमाड़ ) स्मार्ट मीटर कार्य तेजी से किया जा रहा है। मालवा-निमाड़ के 14 जिला मुख्यालयों पर स्मार्ट मीटर का काम जारी है। विद्युत कंपनी के उज्जैन परिक्षेत्र में 80 हजार स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा चुके हंै।

 

डिजिटलाइजेशन और उपभोक्ताओं को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मप्रपक्षेविविकं शहरों में स्मार्ट मीटर स्थापना कार्य प्राथमिकता के साथ कर रही है। मालवा-निमाड़ के 14 जिला मुख्यालयों पर स्मार्ट मीटरीकरण कार्य प्रारंभ किया था। इन सभी स्थानों पर उपभोक्ता सेवाओं में बढोतरी हुई है। रीडिंग, बिलिंग को लेकर शिकायतें भी व्यापक रूप से घटी हैं।

Advertisement

विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया जुलाई के दूसरे सप्ताह की स्थिति में 14 शहरों (जिला मुख्यालयों) में स्मार्ट मीटर स्थापना हुई है। इनमें इंदौर शहर में करीब 2.93 लाख स्मार्ट मीटर लगे हंै। इसके बाद उज्जैन में 80 हजार, रतलाम में 72 हजार, देवास में 46 हजार, खरगोन में 43 हजार लगे हंै। इसके अलावा बड़वानी, झाबुआ, लीराजपुर, धार, खंडवा, शाजापुर, मंदसौर, नीमच में भी हजारों स्मार्ट मीटर लगे हैं। दो सप्ताह पहले आगर जिला मुख्यालय पर भी स्मार्ट मीटर स्थापना कार्य प्रारंभ किया गया है।

15 अगस्त तक चार शहर पूरी तरह स्मार्ट मीटरीकृत

Advertisement

तोमर ने बताया कि 15 अगस्त तक तीन-चार शहर पूरी तरह स्मार्ट मीटरीकृत हो जाएंगे। जिला मुख्यालयों के अलावा भी नपा, नगर पंचायत क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक करीब 6.85 लाख स्मार्ट मीटर लग चुके है, जल्दी यह आंकड़ा ७ लाख पार कर जाएगा। प्रबंध निदेशक ने बताया कि स्मार्ट मीटर नि:शुल्क लगाए जा रहे हैं। इससे रीडिंग ऑटोमेटेड मिल जाती। समय पर सटिक रीडिंग मानव हस्तक्षेप के बिना तय वार, समय पर मिलने से बिल त्रुटिरहित जारी होते हैं। इससे रीडिंग, बिलिंग को लेकर शिकायतें भी तुलनात्मक रूप से कम हुई हैं। उपभोक्ता मोबाइल पर ऊर्जस एप डाउनलोड कर स्मार्ट मीटर संबंधी जानकारी भी देख सकता है।

Related Articles