Advertisement

इंदौर में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 83 लाख रुपए ठगे

म्यूजिक इवेंट,टाइल्स और अन्य प्रोडक्ट बेचकर प्रॉफिट का दिया झांसा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। बीमारी से परेशान एक व्यक्ति की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पीडि़त के मुताबिक उन्होंने अपनी एक प्रॉपर्टी बेची थी। इससे मिले पूरे रुपए आरोपियों के कहने पर इन्वेस्ट कर दिए। आरोपियों ने ना प्रॉफिट दिया और ना ही रुपए वापस किए।

क्राइम ब्रांच के मुताबिक 46 वर्षीय रोहन की शिकायत पर मोहित पुत्र जगदीश महाजन, निवासी कनाडिया और निसार पुत्र लतुफ अली, निवासी खजराना के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। रोहन के मुताबिक आरोपियों ने म्यूजिक इवेंट, टाइल्स और अन्य उत्पाद बेचकर 5 प्रतिशत का प्रॉफिट देने के नाम पर रुपए इन्वेस्ट कराए थे । क्राइम ब्रांच के मुताबिक रोहन ने बताया कि बीमारी के चलते उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद परिवार और इलाज के खर्च के लिए उन्होंने एक बेशकीमती प्रॉपर्टी बेच दी। इस रुपए को वे रेगुलर इन्कम के लिए इन्वेस्ट करना चाहते थे। उन्होंने अपने परिचित प्रांजल को यह बात बताई। उसने मोहित महाजन से मुलाकात करवाई और कहा कि वह म्यूजिक इवेंट और अन्य बिजनेस में इन्वेस्ट करता है।

Advertisement

इसके बदले एक निश्चित लाभ उसे मिलता है। इस दौरान एक गोदाम भी दिखाया और बताया कि यहां उत्पाद खरीदकर रखे जाते हैं। जिसे बाजार की मांग के हिसाब से मार्केट में निकाला जाता है। रोहन ने पहले 15 लाख रुपए इन्वेस्ट किए। बाद में करीब 85 लाख रुपए बैंक और अन्य माध्यम से दे दिए। आरोपियों ने जब और रुपए मांगे तो रोहन ने पहले दिए रुपए और प्रॉफिट के बारे में पूछा। इसके बाद मोहित और निसार ने उससे बात करना बंद कर दी। रोहन उनसे लगातार संपर्क कर रुपए की डिमांड करते रहे। लेकिन वह कुछ भी देने से इनकार करते रहे। रोहन ने बताया कि उन्होंने मार्च 2024 से दो से तीन माह कुछ प्रॉफिट दिया। लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ नहीं दिया। इसे लेकर वह काफी परेशान रहे। बाद में क्राइम ब्रांच में शिकायत की। जिस पर जांच कर प्रकरण दर्ज किया गया।

Advertisement

Related Articles