86 दिव्यांग-बहु दिव्यांग बच्चों को अपनाया

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केन बेतवा लिंक परियोजना के शुभारंभ, आचार्यदेव पद्मभूषण श्रीमद् विजय रत्न सुंदर सूरीश्वर म.सा. के जन्मोत्सव एवं पाश्र्वनाथ प्रभु के जन्म कल्याणक के अवसर पर अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में इन्दौर कलेक्टर आशीष सिंह के माध्यम से 86 दिव्यांग, बहु दिव्यांग एवं बिस्तरग्रस्त बच्चों को मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार एक साथ स्थानांतरित कर प्रवेश दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

श्री युगपुरूष धाम बौद्धिक विकास केन्द्र जिला इन्दौर के बौद्धिक दिव्यांग 34 बालक एवं 52 बालिका को श्रीरामकृष्ण बालगृह एवं मां शारदा बालिकागृह के दिव्यांग प्रकल्प में स्वीकार किया गया। वाहनों से बच्चों के आश्रम पहुंचने पर मुख्य द्वार पर बैण्ड बाजों के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल, कांता गोयल, मोनिका, गौरी, प्रवेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

प्रवेश के समय इन्दौर से रवि शर्मा परियोजना अधिकारी (शहरी-03), सतीश गंगराड़े परियोजना अधिकारी (शहरी-02), भगवानदास साहू बाल संरक्षण अधिकारी, अविनाश यादव बाल संरक्षण अधिकारी, आशीष गोस्वामी सामाजिक कार्यकर्ता, संदेश रघुवंशी आउटरीच कार्यकर्ता, दिनेश शर्मा, अधीक्षक, श्री युगपुरूष धाम से अनिता शर्मा, आशादेवी प्रतापति अधीक्षक, भावना चौहान अधीक्षक, अंकित शुक्ला काउंसलर सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

close