उन्हेल नकली मावा काण्ड में कार्रवाई
9 निर्माता-व्यापारियों के खिलाफ 420 का प्रकरण
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन\नकली मावा बनाने और बेचने के मामले में पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के आवेदन पर 9 मावा निर्माता और व्यापारियों के खिलाफ 420 के साथ ही अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किए है।
करीब 25 दिन पहले प्रशासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अमले ने उन्हेल और आसपास के इलाकों में नकली मावा बनाने और बेचने वालों के यहा दबिश देकर बड़ी मात्रा में नकली पकड़ा था। मावे के नमूने लेने के साथ ही अन्य सामग्री बरामद की थी।
अब खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के आवेदन पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किए है। उन्हेल पुलिस ने बताया कि रामबाबू पिता गिरिराज शंकर,ओमप्रकाश पिता मदनलाल जैन,अश्विन पिता ओमप्रकाश जैन,निमिष पिता मनीष भंडारी, यतींद्र भंडारी नाकोड़ा मावा भंडार,सौरभ जैन,सुरेश जैन,अंकुर छाजेड़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 254 /23 धारा 420 -272- 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण खाद्य सुरक्षा अधिकारी उज्जैन की लिखित सूचना पर पंजीबद्ध किए गए है।
मावा और अन्य सामग्री मिली थी
बता दे कि करीब 20 दिन पहले कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिये नागदा उन्हेल क्षेत्र में खाद्य विभाग द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई थी। इसमें बड़ी मात्रा में नकली मावा, घी व दूध पाउडर पकड़ा गया था। मिलावट करने के आदतन अपराधी रहे व्यक्ति पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने उन्हेल नागदा के प्रभार में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र वर्मा को निलंबित कर दिया था।
अधिकारी द्वारा नकली दूध मावा एवं घी को बनाए जाने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। मिलावट के लिए कुख्यात रहे व्यक्ति को फर्म का नाम बदल बदल कर मिलावट का कार्य करने से नहीं रोका गया।
बीते दिनों पकड़े गए नकली घी निर्माता के पुत्र अश्विन पर वर्ष 2020 में मिलावट के लिए रासुका की कार्रवाई भी की गई थी। उक्त व्यक्ति निरंतर मिलावट का कार्य करता रहा है और फर्म बदल बदल कर इस क्षेत्र में मिलावट का काम कर रहा है।