9.54 करोड़ रुपए की रोड का फिर लगाया टेंडर

स्मार्ट पार्किंग तोडऩे के लिए भी नहीं मिल रहा ठेकेदार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ योजना के तहत प्रस्तावित केडी गेट से वीर दुर्गादास की छतरी से गोंसा गांव तक 9.54 करोड़ रुपए की लागत से रोड बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ठेकेदार को तलाश रही। पहली बार टेंडर काल करने पर किसी कंपनी ने रुचि नहीं ली तो दूसरा काल किया गया है।

सिंहस्थ के दौरान यह महत्वपूर्ण रोड होगी। इस कारण इसे फोरलेन बनाने का निर्णय लिया गया है। गोंसा गांव से जोडऩे के लिए वीर दुर्गादास की छतरी से रणजीत हनुमान मंदिर के बीच शिप्रा नदी पर ब्रिज भी बनाया जाएगा। ब्रिज का काम पीडब्ल्यूडी ब्रिज विभाग द्वारा किया जाएगा। गोंसा के पास हेलिपेड भी बनाया जा रहा है, जिससे यह रोड वीआईपी मूवमेंट में भी उपयोगी हो सकेगी। दूसरी बार काल किया गया टेंडर 4 अगस्त तक भरा जा सकेगा। अगस्त में ही टेंडर खोलने और स्वीकृति की प्रक्रिया हो सकेगी।

इधर, बार बार टेंडर पर नहीं मिल रहा ठेकेदार
महाकाल मंदिर के लिए रोप वे की योजना के लिए त्रिवेणी संग्रहालय के पास स्टेशन प्रस्तावित होने से स्मार्ट पार्किंग को तोडऩे की तैयारी की जा रही, लेकिन ठेकेदार नहीं मिल रहा। चार बार इसके लिए टेंडर काल किए जा चुके हैं।

सिंहस्थ की तैयारी पर असर
टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने में हो रही देरी के कारण सिंहस्थ की तैयारियों पर भी असर पड़ रहा। एक तरफ प्रशासन सभी प्रोजेक्ट जल्द शुरू करने पर फोकस कर रहा, जबकि दूसरी तरफ प्रोजेक्ट टेंडर प्रक्रिया में ही रुके हुए हैं।

Related Articles

close