92 वर्ष के दादा को भोजन पानी की जगह पोतों ने गालियां देकर पीटा
पोते-बहू पर वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा की धारा में केस
अक्षरविश्व .उज्जैन : तोपखाना में रहने वाले 92 वर्षीय वृद्ध को भोजन-पानी मांगने पर पोते व बहू ने गालियां देकर मारपीट की। वृद्ध ने महाकाल थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई जिसके बाद पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि साबीर हुसैन पिता सुलेमान 92 वर्ष निवासी अम्बाप्रसाद तिवारी मार्ग तोपखाना चलने और उठने बैठने में असमर्थ हैं। इस कारण घर में ही रहते हैं। साबीर हुसैन द्वारा पोते इसरार, इरफान और बहू सलीला बी से भोजन पानी की मांग करने पर उनके द्वारा गाली गलौज कर मारपीट की जाती है।
वृद्ध साबीर हुसैन सोमवार को अपने तीसरे पोते शकील के साथ महाकाल थाने पहुंचे और दो पोते व एक बहू के खिलाफ मारपीट सहित वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पोते व बहू की तलाश कर रहे हैं।
किसी को मकान बेचा तो अंजाम ठीक नहीं होगा
थाने पहुंचे बुजुर्ग ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि गाली गलौज व मारपीट करने वाले पोतों ने उन्हें धमकी भी दी कि यदि उसने मकान किसी और को बेचा तो अंजाम ठीक नहीं होगा। पुलिस ने बताया कि मकान साबीर हुसैन के नाम है।