Tuesday, October 3, 2023
Homeउज्जैन समाचार93 करोड़ का नमामि गंगे प्रोजेक्ट… होगा हर हर शिप्रे

93 करोड़ का नमामि गंगे प्रोजेक्ट… होगा हर हर शिप्रे

93 करोड़ का नमामि गंगे प्रोजेक्ट… होगा हर हर शिप्रे

प्रशासकीय स्वीकृति के बाद टेंडर की तैयारी

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:केंद्र सरकार द्वारा उज्जैन के लिए मंजूर 93 करोड़ के नमामि गंगे प्रोजेक्ट से लोग शिप्रा नदी में हर हर शिप्रे कर सकेंगे। इस प्रोजेक्ट से शिप्रा नदी का करीब ढाई करोड़ लीटर पानी शुद्ध हो सकेगा, जिसे नदी में छोड़ा जाएगा और सिंचाई के लिए भी उपयोग किया जाएगा।

भारत सरकार से इस प्रोजेक्ट को प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद महापौर परिषद उज्जैन ने भी हरी झंडी दे दी है। नोएडा, दिल्ली की कंसलटेंट एजेंसी रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेस प्रालि (आरईपीएल) ने योजना तैयार की है।

योजना के तहत पीलियाखाल और भैरवगढ़ नाले से होकर शिप्रा नदी में मिलने वाले प्रदूषित पानी को साफ और शुद्ध कर नदी में छोड़ा जाएगा, जिससे लोग शिप्रा नदी में श्रद्धा से स्नान करते हर हर शिप्रे बोल सकेंगे। भारत सरकार के जल मंत्रालय ने 3 मई 2023 को योजना के लिए 92.78 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।

प्रदूषित पानी को शुद्ध कर शिप्रा में छोड़ेंगे और सिंचाई भी होगी…

पीएचई के कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर ने बताया योजना के तहत ट्रीटमेंट के बाद 80 फीसदी शुद्ध पानी शिप्रा में छोड़ा जाएगा और 20 फीसदी पानी को सिंचाई के लिए दिया जाएगा, जिससे किसान अच्छी पैदावार कर सकें।

ठेकेदार कंपनी 15 साल तक इसका मेंटेनेंस करेगी। टेंडर में यह शर्त जोड़ी जाएगी। जल्द ही टेंडर का मसौदा मंजूरी के लिए भोपाल भेजा जाएगा। सरकार से प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही निर्माण एजेंसी और अन्य कार्य के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे। विभाग का प्रयास है कि यह कार्य कम से कम समय में पूर्ण किया जाए ताकि शहर को जल योजना का लाभ मिले।

कैसे काम करेंगे ट्रीटमेंट प्लांट

1.आयुर्वेद कॉलेज के पास 22 एमएलडी का एसटीपी

पीलियाखाल नाले पर 22 एमएलडी क्षमता का एसटीपी स्थापित होगा।

एक सीवेज पंपिंग स्टेशन और 600 एमएम व्यास की 920 मीटर लंबी मैन सीवेज पाइपलाइन डलेगी।

2 हजार मीटर लंबी सीवेज वाटर ट्रीटमेंट पाइपलाइन डाली जाएगी।

यहां दो करोड़ 22 लाख लीटर पानी का ट्रीटमेंट होगा।

2.भैरवगढ़ नाले पर 2.38 एमएलडी डबल्यूडबल्यूटीपी

भैरवगढ़ नाले पर 2.38 एमएलडी क्षमता का वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होगा।

एक सीवेज पंपिंग स्टेशन बनेगा और 200 एमएम व्यास की 500 मीटर लंबी सीवेज पंपिंग मैन लाइन डाली जाएगी।

यहां 1500 मीटर लंबी सीवेज वाटर ट्रीटमेंट पाइपलाइन डाली जाएगी।

यहां 22 लाख लीटर पानी का ट्रीटमेंट होगा।

92.78 करोड़ रुपए की योजना

15 साल तक मेंटेनेंस करेगी कंपनी

25  एमएलडी प्रदूषित पानी होगा शुद्ध

80 फीसदी पानी शिप्रा में छोड़ा जाएगा

मंजूरी दे दी है

नमामि गंगे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया जारी की जाएगी। इससे शिप्रा नदी में शुद्ध पानी छोड़ा जा सकेगा। मुकेश टटवाल, महापौर

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर