Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारभस्म आरती के 9700 रुपए लिए, अनुमति नहीं मिली

भस्म आरती के 9700 रुपए लिए, अनुमति नहीं मिली

श्रद्धालुओं ने की मंदिर प्रबंध समिति से शिकायत

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के लिए एक व्यक्ति द्वारा 9700 रु. लेकर अनुमति नहीं कराने का मामला सामने आया है। इसे लेकर महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रबंध समिति को शिकायत की है।

महाराष्ट्र के पुणे निवासी विश्वजीत गोहिल मंदिर समिति को दी,शिकायत में बताया कि वे अपनी पत्नी और मां के साथ महाकाल दर्शन करने आए थे। भस्मआरती के लिए उन्होंने पूर्व में मयूर जैन नामक युवक से संपर्क किया और उसे ऑनलाइन 9700 रुपए ट्रांसफर किए थे। गुरुवार सुबह वे महाकाल मंदिर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके नाम से भस्म आरती की कोई बुकिंग नहीं हुई है।

मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने पर श्रद्धालु काफी देर परेशान होते रहे। इसके बाद महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को इसकी शिकायत की है। गोहिल ने बताया कि पूर्व में उनके मित्र के माध्यम से मयूर जैन नामक युवक से उनका संपर्क हुआ था। उस वक्त मयूर रुपए लेकर मंदिर में दर्शन कराए थे। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने कहा कि शिकायत मिलने पर इसकी जांच की जा रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर