अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य भूमिपूजन के साथ प्रारंभ हो गया। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पहुंचकर मंदिर की आधारशिला रखी। इस मौके पर जहां पूरे देश में खुशी का माहौल है वहीं पाकिस्तान ने फिर से बौखला गया है।
अपनी आदत से लाचार पाकिस्तान ने अब राम मंदिर को लेकर बयानबाजी की है। अपने बयानों से हमेशा से विवादों में रहने वाले इमरान खान सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए उसे सांप्रदायिक बताया। रशीद ने कहा, भारत अब राम नगर हो गया है। वहां सेक्युलरिज्म नहीं रहा।हालांकि यह पहली बार नहीं है जब रशीद ने बेतुका बयान दिया है, इससे पहले भी अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रशीद ने कहा था कि भारत में अब हिंदूवादी ताकतें हावी हो गई हैं।
मंगलवार को एक बयान में शेख रशीद ने भारत में धर्मनिरपेक्षता पर सवाल उठाए। इमरान के मंत्री ने कहा, ‘भारत अब राम नगर में तब्दील हो चुका है। वहां सांप्रदायिकता बढ़ रही है और धर्मनिरपेक्षता यानी सेक्युलरिज्म खत्म हो रहा है। साफ तौर पर कहूं तो भारत अब सेक्युलर रहा ही नहीं। वहां अल्पसंख्यकों को दिक्कत हो रही है। भारत अब श्रीराम के हिंदुत्व में ढल चुका है।
इस मौके पर रशीद ने एक बार फिर से कश्मीर का राग भी अलापा। उसने कहा, ‘यह संयोग ही है कि जिस दिन मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे, उसी दिन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए हुए एक साल हो रहा है। रशीद ने कहा, ‘पाकिस्तान के मुसलमान कश्मीरियों के साथ खड़े हैं। भारत उन्हें यह तय करने का मौका दे कि वे किसके साथ रहना चाहते हैं।