आज वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन है और वैलेंटाइन-डे आने में अब तीन दिन ही रह गए हैं. 11 फरवरी को हर साल प्रॉमिस-डे के तौर पर मनाया जाता है. इससे पहले वैलेंटाइन वीक में रोज-डे, प्रपोज-डे, चॉकलेट-डे और टेडी-डे को मनाया जा चुका है.
आज के दिन प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर को इस बात का यकीन दिलाते हैं कि वह जीवनभर एक-दूसरे का साथ देंगे. इसके साथ ही अपने रिश्ते की मजबूती के लिए कुछ खास वादे अपने पार्टनर से जरूरी तौर पर किए जाने चाहिए, जिससे कि आप अपने रिश्ते में हमेशा लॉयल बने रहें.
लड़ाई न करने का वादा
एक रिश्ते को कमजोर बनाने में लड़ाई का सबसे ज्यादा योगदान होता है. आपको अपने वैलेंटाइन को खास अंदाज में मनाने के लिए अपने पार्टनर से कभी लड़ाई नहीं करने का वादा करना सबसे बेहतर होगा. इसके साथ ही अपने पार्टनर को जीवनभर किसी भी परिस्थिति में समझने का वादा भी करना जरूरी है. ऐसा करना आपको अपने रिश्ते में काफी मजबूत बनाता है.
झूठ से दूर रहने का वादा
किसी भी रिश्ते में पहली खटास का कारण हमेशा आपस में बोला गया झूठ होता है. भविष्य में किसी भी तरह से ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए आपको अपने पार्टनर से रिलेशनशिप में कभी भी झूठ नहीं बोलने का वादा करना सबसे खास होता है. ऐसा करने से आप अपने रिश्ते में काफी लॉयल भी हो जाते हैं.
वक्त देने का वादा
जीवन की भागदौड़ में हम अक्सर अपने रिश्तों का कम अहमियत दे पाते हैं. जिससे कम समय देने और ज्यादा बिजी होने के कारण भी कई बार अच्छे खासे रिश्ते में दरार पड़ते देखा गया है. इसलिए आपको अपने पार्टनर को वक्त देना सबसे जरूरी है. इस वैलेंटाइन आप पार्टनर के लिए समय निकालने का प्रॉमिस जरूर करें.
बंधन से मुक्त रखने का वादा
ऐसा कई बार देखा गया है कि ज्यादातर लोग रिलेशनशिप में अपने पार्टनर पर कई तरह के बंधन लगा देते हैं. आपको पता होना चाहिए कि प्यार किसी भी तरह से किसी को बांधे रखने का रूप नहीं है. प्रेम में एक-दूसरे को आजाद रखना सबसे अहम है. इसलिए आप इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर को किसी भी तरह के बंधन या कसम में बांधने के बजाए आजाद रखने का वादा करें.