ससुरालजनों ने कहा अटैक आया, डॉक्टर को जहर खाने की शंका
उज्जैन। माकड़ौन थाना क्षेत्र में रहने वाली नवविवाहिता की प्रायवेट अस्पताल में संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई। उसके ससुरालजनों ने कहा कि महिला की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई, जबकि अस्पताल के डॉक्टर ने महिला के जहरीला पदार्थ खाने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने शव का पीएम कराने के साथ जांच शुरू की है। पुष्पाबाई पति ओमप्रकाश 23 वर्ष निवासी झालरा पाटन थाना माकड़ोन को सोमवार शाम ससुरालजन घबराहट और उल्टी की शिकायत होने पर प्रायवेट अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां उपचार के दौरान पुष्पाबाई की मृत्यु हो गई। डॉक्टर ने पुष्पाबाई द्वारा जहर खाने की शंका के चलते शव पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया साथ ही जीवाजीगंज पुलिस को इसकी सूचना दी। पुष्पाबाई के ससुर का कहना था कि हार्ट अटैक से उसकी मृत्यु हुई है। पुष्पा का 5 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था, मायका पीपलिया कुमार आगर में है। उसके माता पता को मृत्यु की सूचना ससुरालजनों द्वारा नहीं दी गई थी। उनका कहना था कि पुष्पाबाई के माता-पिता सीधे गांव पहुंच रहे हैं, लेकिन पुलिस ने बयान के लिए उन्हें उज्जैन बुलाया है।