Advertisement

उज्जैन : विद्युत तार मुंह से छीलते समय युवक को लगा करंट, मौत

उछलकर नदी में गिरा, मुंह में फंसा रह गया तार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। नानाखेड़ी में रहने वाला युवक खेत में मोटर का तार मुंह से छील रहा था उसी दौरान तार में करंट आ गया। युवक उछलकर नदी में गिरा जिससे उसकी मौत हो गई।

हाकमसिंह पिता बहादुरसिंह 32 वर्ष निवासी नानाखेड़ी खेत में रखी पानी की मोटर का तार मुंह से छील रहा था। उसी दौरान तार में करंट आ गया। झटका लगते ही हाकमसिंह उछलकर नदी में जा गिरा। विद्युत तार उसके मुंह में ही फंसा रह गया। आसपास काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। नदी से हाकम को निकाला और अस्पताल लाये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि हाकम की 4 बच्चियां हैं। जब हाकम मुंह से विद्युत तार छील रहा था उस समय बिजली नहीं रहती। शेड्यूल नहीं होने के कारण निश्चिंत होकर मुंह से विद्युत तार छील रहा था और बिजली आ गई। भेरूगढ़ पुलिस ने शव का पीएम कराया और जांच शुरू की है।

Advertisement

Related Articles