उज्जैन:मैजिक की टक्कर से युवक की मौत

By AV NEWS

सुबह 4 बजे दौलतगंज चौराहे पर हादसा, चाय पीने देवासगेट जा रहे थे

उज्जैन। भांजे की शादी में खाना बना रहा मामा सुबह 4 बजे साथ दो युवकों को बाइक से देवासगेट चाय पीने जा रहा था। दौलतगंज चौराहे पर अज्ञात मैजिक चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई व दो घायल हुए ।आसिफ पिता असलम (20 वर्ष) निवासी जांसापुरा भांजे समीर की शादी का खाना केडी गेट स्थित कुरैशी जमात खाने में बना रहा था।

यहां से सुबह 4 बजे आसिफ चाचा के बेटे दिशान निवासी इंदौर और मुन्नू के साथ बाइक पर बैठकर देवासगेट चाय पीने निकला। तीनों लोग दौलतगंज चौराहा पार कर रहे थे, उसी दौरान मैजिक चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में आसिफ की मृत्यु हो गई जबकि दिशान और मुन्नू का अस्पताल में उपचार जारी है। परिजनों ने बताया कि आसिफ के जिस भांजे समीर की शादी का खाना आज रखा गया था उसे केंसिल कर दिया गया है।

Share This Article