उज्जैन:बेटी को तलाश रहे पिता ने कुएं में टार्च से देखा तो उड़ गए होश…..

By AV NEWS

उज्जैन। ग्राम बांसखेड़ी में रहने वाली किशोरी घर नहीं लौटी। जब पिता ने तलाश करते हुए घर के पीछे कुएं में टार्च से देखा तो बेटी की लाश कुएं में तैर रही है। टीना पिता रमेशचंद परमार (16 वर्ष) निवासी बांसखेड़ी थाना नरवर 10वीं की छात्रा थी। कल वह बिना बताये कहीं चली गई। परिजन आसपास व रिश्तेदारी में तलाश करते रहे। रात में रमेशचंद ने घर के पीछे बने कुएं में टार्च से देखा तो टीना की लाश तैरती नजर आई। किशोरी की लाश कुएं से निकालकर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाई गई।

Share This Article